ग्रेनो प्राधिकरण में अब सॉफ्टवेयर के जरिए होगी परियोजनाओं की निगरानी
- Apr-25-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही एक सॉफ्टवेयर की मदद से विकास अपनी परियोजनाओं पर नजर रखेगा। इससे परियोजनाओं को और बेहतर ढंग से तथा तय समय में पूरा करने में मदद मिलेगी। साथ ही परियोजनाओं को पूरा करने में जानबूझकर देनी करने वालों अफसरों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय हो सकेगी
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने की। इस बैठक में परियोजना प्रबंधन एवं निगरानी से संबंधित एक आधुनिक सॉफ्टवेयर का प्रस्तुतिकरण निटकॉन (NITCON) कंपनी द्वारा किया गया। यह सॉफ्टवेयर प्राधिकरण की वर्तमान परियोजनाओं, लंबित फाइलों तथा विलंबित कार्यों की प्रभावी निगरानी में सहायक सिद्ध होगा। इसके माध्यम से यह स्पष्ट रूप से पता लगाया जा सकेगा कि कौन-कौन से कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण नहीं हो पाए हैं, जिससे समयबद्ध कार्रवाई कर कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराया जा सकेगा। सॉफ्टवेयर यह भी सुनिश्चित करेगा कि कार्य निष्पादन निविदा की शर्तों के अनुरूप हो रहा है या नहीं। इस प्लेटफॉर्म पर संबंधित परियोजनाओं की अपडेट फोटो अपलोड की जा सकेंगी, जिससे कार्य की प्रगति का वास्तविक समय में आकलन संभव हो सकेगा। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सलाहकार पीपी सिंह, कंसल्टेंट कंपनी केपीएमजी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।