कार से खतरनाक स्टंट करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही से स्टंट में प्रयुक्त 02 कार बरामद।

 ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

थाना नॉलेजपार्क पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से कार से खतरनाक स्टंट करने वाला एक अभियुक्त रतिक पुत्र देवेन्द्र सिंह को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से स्टंट की घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार रजि नं0 यूपी 16 ई.ए. 3137 बरामद की गई है तथा घटना में प्रयुक्त दूसरी कार बलेनो कार रजि0 नं0 यूपी 16 डी.डब्लू 0194 को नॉलेजपार्क-3 से बरामद किया गया है, जिसके चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।अभियुक्त का विवरण-रितिक पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी बालाजी मन्दिर के पास, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-मु0अ0सं0 156/2025 धारा 281/125 बीएनएस थाना नॉलेजपार्क, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी -1-बलेनो कार रजि0 नं0यूपी 16 डी.डब्लू 0194 , -स्विफ्ट कार रजि नं0 यूपी 16 ई.ए. 3137
 

Others Related News