राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर एबीवीपी द्वारा “विकसित भारत 2047 में विद्यार्थियों की भूमिका” विषय संगोष्ठी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा Lloyd Law College, ग्रेटर नोएडा में “2047 के विकसित भारत में विद्यार्थियों की भूमिका” विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा, समाज और छात्र संगठनों से जुड़े विभिन्न विशिष्ट वक्ताओं ने अपनी सहभागिता दी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,
“विकसित भारत का सपना तभी साकार हो सकता है जब हमारे छात्र केवल अकादमिक रूप से नहीं, बल्कि नैतिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से भी सशक्त बनें। विद्यार्थी भारत की आत्मा हैं और उन्हें अपने कर्तव्यों को समझते हुए समाज में नेतृत्व करना होगा।”

विशिष्ट अतिथि बी. एस. राजपूत (पूर्व कुलपति, एचएनबी विश्वविद्यालय) ने कहा,
“भारत के युवा विश्व स्तर पर प्रतिभा का प्रतीक बन चुके हैं। लेकिन यदि वे अपने देश की समस्याओं को हल करने का संकल्प लें, तो भारत 2047 तक न केवल विकसित देश, बल्कि विश्वगुरु भी बन सकता है।”

मुख्य वक्ता मनोज नीखरा (पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री, एबीवीपी) ने कहा,
“एबीवीपी हमेशा से विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण की धारा से जोड़ने का कार्य करती रही है। 2047 का भारत कैसा होगा, यह आज के छात्र तय करेंगे। उन्हें केवल नौकरी की तैयारी नहीं, बल्कि समाज व राष्ट्र की जिम्मेदारी भी उठानी होगी।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अखिलेश कुमार (डिप्टी डायरेक्टर, लॉयड लॉ कॉलेज) ने की।
मंच पर प्रांत सविष्कार संयोजक वैभव श्रीवास्तव, प्रांत सह छात्रा प्रमुख आयुषी शुक्ला, नगर अध्यक्ष सुनील मिश्रा भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रांत मंत्री गौरव गौड़, विभाग संयोजक वैभव मिश्रा, जिला संयोजक देव नागर, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव वत्स, जिला प्रमुख ओम कृष्णा, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक अक्षत श्रीवास्तव, यशस्वी श्रीवास्तव, राज जादोन, आयुष, प्रियंका, यश सहित अनेक कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य था कि विद्यार्थी न केवल अपने कैरियर बल्कि राष्ट्र के भविष्य को लेकर भी चिंतन करें, और “विकसित भारत” के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें।
 

Others Related News