ग्रेटर नोएडा में फुट ओवर ब्रिज ना होने से लोग परेशान, जान जोखिम में डालकर सड़क करनी पड़ती है पार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा में सड़क पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर रोड पार करनी पड़ती है। इसकी वजह से आए दिन हादसे होते हैं तो वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनती है, ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा समस्या परी चौक और जगत फार्म पर देखने को मिलती है, जहां पर सैकड़ो लोग रोड पार करने के लिए तेज रफ्तार गाड़ियों के आगे से होकर गुजरते हैं।

ग्रेटर नोएडा का जगत फार्म मार्केट सबसे बड़ी मार्केट है, वही रोड के दूसरी तरफ नॉलेजपार्क में इंस्टिट्यूट और कॉलेज है, वहां से सैकड़ो छात्र खरीदारी करने के लिए या कुछ खाने के लिए जगत फार्म आते हैं ।उन लोगों को रोड पर होकर ही दूसरी तरफ जाना होता है। यहां पर कोई भी फुट ओवर ब्रिज नहीं बना हुआ है, जिसकी वजह से सभी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रोड को पार करते हैं ,आए दिन लोग हादसों का शिकार भी होते हैं और इसकी वजह से रोजाना जाम की स्थिति भी बनती है। जगत फार्म के व्यापारी भी कई बार यहां पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर चुके हैं।

वहीं ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर भी ऐसा ही हाल है, वहां पर भी लोगों को नॉलेज पार्क की तरफ जाने के लिए तेज रफ्तार गाड़ियों के आगे से होकर गुजरना पड़ता है। पुलिस  की तरफ से कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों को फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई है लेकिन अभी तक एक भी फुट ओवर ब्रिज नहीं बन पाया है। परी चौक पर लोगों को सड़क को पैदल पार करने से सुबह और शाम के समय जाम लगता है और आए दिन कोई ना कोई हादसा भी होता रहता है।

हालांकि प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर कैमरे पर बोलने से मना कर दिया लेकिन  अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि ग्रेटर नोएडा में 5 फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने हैं, जिनमें से एक जगत फार्म पर बनेगा वहीं दो फुट ओवर ब्रिज परी चौक पर बनेंगे लेकिन अभी तक एक भी फुट ओवर ब्रिज बन नही पाया है,जिसकी वजह से  लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Others Related News