गौतम बुध नगर के विभिन्न विभागों में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन
- Sep-03-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
गौतम बुध नगर के जिला मुख्यालय में मौजूद खाद्य विभाग खनन विभाग शिक्षा विभाग चिकित्सा विभाग आबकारी विभाग निबंधन विभाग ग्राम विकास विभाग भू-जल विभाग में बढ़तें हुए भ्रष्टाचार के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रधान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम को संबोधित ज्ञापन एडीएम मंगलेश दुबे को सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मा.दिनेश नागर ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में खाद्य विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के कारण दबाकर नकली घी पनीर एवं अन्य खाद्य सामग्री बेची जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों व अस्पतालों की स्थिति ठीक नहीं है प्राइवेट स्कूल,अस्पताल दबाकर लूट कर रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि बिल्डर लंबे समय से लगातार भू-जल दोहन कर रहे हैं शिकायत करने के बाद भी अधिकारी के कार्रवाई नहीं करतें, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रधान ने कहा कि आबकारी विभाग की घोर लापरवाही के कारण सरकारी शराब की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक शराब बेचीं जा रही है। जनपद में जगह-जगह खनन माफिया सरकारी जमीन में रात दिन खनन कर रहे हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद में नोएडा ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव एवं 80 ग्राम पंचायत के अधीन गांव अपने विकास की बाट देख रहे हैं। ग्रामीणों को कीचड़ युक्त रास्तों से गुजरना पड़ता है श्मशान घाट जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी विभागों में बढ़ते हुए लापरवाह रवैया एवं भ्रष्टाचार पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग करते हुए संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
इस दौरान- मा.दिनेश नागर प्रेमराज भाटी सुशील प्रधान राकेश नागर सूबेदार बालेश्वर आकाश नागर सत्येंद्र चौधरी गौरव नागर दुलीचंद नागर तेजवीर चौहान कुलबीर भाटी लक्ष्मी पंडित ब्रह्म प्रधान रतनपाल सौरभ संदीप मुकेश कसाना कमल नागर नितिन पहलवान वरुण नागर ब्रह्मपाल कपासिया नीरज भाटी रविंद्र (बरसात) विजय प्रधान मोहित अधाना जयचंद चौहान नवीन भाटी राहुल,रोहित कुलीपुरा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहें।