रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आरबीएमआई  ग्रेटर नोएडा, में करियर एक्सपो 2025 का आयोजन किया।

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
 रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आरबीएमआई कॉलेज) नॉलेज पार्क 3, ग्रेटर नोएडा, में करियर एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया । इसमें गौतम बुध नगर के विभिन्न स्कूलों के 450 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया और उन्होंने कक्षा 12वीं के बाद क्या-क्या करियर ऑप्शन है उसके बारे में गहन जानकारी प्राप्त की संस्थान के निदेशक डॉ श्याम कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य, 12वीं के बाद क्या-क्या करियर ऑप्शन उपलब्ध है उनके बारे में गहन जानकारी प्रदान करना था। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के करियर ऑप्शंस की जानकारी देने वाले जैसे कि सिविल सर्विसेज, बैंकिंग,एसएससी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, एविएशन, होटल मैनेजमेंट, नीट, जी एडवांस्ड, जी मैंस, विदेशी एजुकेशन से संबंधित संस्थाओं ने अपने स्टॉल लगाये, जिस पर छात्रों ने बात करके जानकारी प्राप्त की ।
इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। छात्रों ने बताया कि वह इस आयोजन से काफी खुश हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार के क्षेत्र की जानकारी प्राप्त हुई है और उन्होंने कालेज प्रबंधन से अनुरोध किया कि वह समय-समय पर इस तरह के आयोजन करते रहे

Others Related News