सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद में आज से लागू हुआ "नो हेलमेट नो फ्यूल"
- Sep-02-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज से पूरे प्रदेश में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत अब पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट आए किसी भी व्यक्ति को ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इस अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों को आगामी 30 सितंबर तक नियमित अभियान चलाकर हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) डॉ उदित नारायण पांडेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद में इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम के निर्देशों के क्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति (डीआरएससी) कार्य कर रही है। पुलिस विभाग, जिला प्रशासन और परिवहन विभाग मिलकर इसकी सघन निगरानी करेंगे।
इसके अलावा पेट्रोल पंप स्तर पर खाद्य एवं रसद विभाग जिम्मेदारी संभालेगा, वहीं आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाएगा।
परिवहन विभाग के अनुसार, इस अभियान का मकसद किसी को दंडित करना नहीं है, बल्कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। अभियान के दौरान हेलमेट पहनने की आदत को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके।