शहीद वीर भाई महेन्द्र जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर सैनिक सेवा समिति, पलवल द्वारा श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन
- Nov-08-2025
हरियाणा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )।
“टीम सैनिक सेवा समिति, पलवल” के सदस्यगणों द्वारा ग्राम गढ़ी पट्टी, होडल में “शहीद वीर भाई महेन्द्र जी” की द्वितीय पुण्यतिथि के पावन अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकत्र होकर शहीद भाई महेन्द्र जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि एवं कृतज्ञता व्यक्त की। समिति के प्रतिनिधियों ने शहीद के परिजनों से भेंट कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया तथा उनके अदम्य साहस एवं बलिदान को नमन किया।
ग्राम गढ़ी पट्टी, होडल एवं आस-पास के ग्रामवासी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और सैनिक सेवा समिति के इस प्रेरणादायी आयोजन के प्रति अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए समिति का हृदय से सम्मान किया।
⸻
सैनिक सेवा समिति का ध्येय और सेवा कार्य
सैनिक सेवा समिति एवं 2.0 सैनिक सेवा समिति समूह का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्र सेवा की भावना को सशक्त बनाते हुए सेवारत तथा भूतपूर्व सैनिकों के मध्य एकता को प्रोत्साहित करना है। यह समिति शहीद परिवारों एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता हेतु सतत् कार्यरत है।
वर्तमान में समिति पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोहना तथा नूंह जिलों में अपने सेवा कार्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रही है।
समिति के अध्यक्ष श्री सतवीर जी ने बताया कि समिति अब तक अनेक वीर शहीद परिवारों को यथासंभव सहयोग प्रदान कर चुकी है और भविष्य में भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।
⸻
शहीदों को नमन
इस अवसर पर टीम सैनिक सेवा समिति, पलवल के सभी सदस्य एवं उपस्थित नागरिकों ने एक स्वर में कहा —
“हमारे वीर सैनिक भाई हमारे राष्ट्र की ढाल हैं। वे केवल रक्षक ही नहीं, अपितु धरती पर ईश्वर के समान हैं। उनके अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को शत्-शत् नमन।”