सोसाइटी के गेट से उल्टी दिशा में कार निकालने पर हंगामा, गार्ड से बदसलूकी का वीडियो वायरल

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में एक सोसाइटी के अंदर कार को उल्टी दिशा से बाहर निकालने को लेकर गार्ड द्वारा युवक युवतियों को रोकने पर विवाद हो गया। गार्ड ने जब कार सवार युवतियों और उनके साथियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने गार्ड से बदसलूकी और गालीगलौज करने लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सेक्टर 74 स्तिथ केपटाउन सोसाइटी का में जब गार्ड से युवतियां गाली गलौज और बदलसलूकी कार रहे थे दोनो पक्षो में हल्की नोक झोंक भी देखने को मिली, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने कार को सीज कर दिया और सभी कार सवार युवतियों को हिरासत में लिया। सोसाइटी के निवासियों के मुताबिक इस घटना के दौरान कार सवार युवक युवतियां नशे में थे। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद सभी लोगों का मेडिकल जांच भी करवाने के लिए भेज दिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

वही सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि कई फ्लैट्स में बैचलर रहते हैं, जो अक्सर पार्टी के बाद शोर-शराबा करते हैं। इससे आए दिन सोसाइटी में विवाद जैसी स्थितियां बन जाती हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
 

Others Related News