साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट को सलाह दी- हमें त्याग का मार्ग अपनाना चाहिए, मुझे भी कई ऑफर मिले थे

संवाददाता (जी एन न्यूज)।

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की राजनीति में एंट्री पर पहलवान साक्षी मलिक ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। शुक्रवार को उन्होंने एक तरह से सलाह देते हुए कहा कि मुझे भी कई प्रस्ताव मिले थे, लेकिन हमें कुछ त्याग करने की जरूरत है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में साक्षी ने कहा, "शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इसलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन, मेरा मानना है कि हमें कहीं न कहीं त्याग करना चाहिए ताकि हमारे आंदोलन को गलत दिशा में न मोड़ा जाए।"

विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी पूरी कर ली है और रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। साक्षी मलिक ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा कुश्ती की भलाई के बारे में सोचा है और भविष्य में भी ऐसा ही करती रहेंगी। साक्षी ने कहा, "मुझे बड़े प्रस्ताव भी मिले, लेकिन मैं जिस कार्य से जुड़ी हूं, उसे पूरा करने तक काम करूंगी। जब तक फेडरेशन पूरी तरह से साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण समाप्त नहीं होता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।"

साक्षी मलिक से जब यह सवाल पूछा गया कि आपको किस-किस राजनीतिक पार्टी से ऑफर मिले हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "जब मेरा इरादा ही वहां जाने का नहीं है, तो इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। मेरा मकसद ऐसा नहीं है। जब मैंने धरना शुरू किया था, तब भी मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी बड़े राजनीतिक दल में शामिल होऊं। हम पर कई आरोप लगाए गए कि हम किसी राजनीतिक मकसद से धरने पर बैठे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। हमने जो लड़ाई शुरू की थी, वह आज भी जारी है। हम भविष्य में भी बहनों और बेटियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।"

Others Related News