ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की हत्याकांड ने लिया नया मोड़
- Aug-25-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुए निक्की हत्याकांड ने एक नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने निक्की के पति, सास, ससुर और जेठ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला और भी उलझ गया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि जिस समय निक्की के घर में आग लगी, विपिन भाटी (निक्की के पति) घर के बाहर खड़े थे। आग की लपटें और चीख-पुकार सुनकर वह घर के अंदर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद, विपिन के पड़ोसियों ने उनके पक्ष में बयान दिए हैं। पड़ोसियों का कहना है कि निक्की और उसके परिवार ने विपिन और उसके परिवार को जानबूझकर दहेज हत्या के आरोप में फंसाया है।
पड़ोसियों ने दावा किया है कि विपिन का परिवार काफी समृद्ध है, इसलिए उन्हें दहेज की कोई ज़रूरत नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि विपिन के मर्सिडीज कार मांगने की बात भी पूरी तरह से झूठी है। पड़ोसियों के अनुसार, निक्की और विपिन के बीच अक्सर इंस्टाग्राम और पार्लर को लेकर झगड़े होते थे, न कि दहेज को लेकर।
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान निक्की की बहन कंचन घर में मौजूद थी। पड़ोसियों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस बीच, निक्की के पिता का कहना है कि निक्की और विपिन के बीच कई बार झगड़े हुए थे, जिन्हें पंचायतों के ज़रिए सुलझाया गया था।
फिलहाल पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।