रेकी कर वाहन चोरी करने वाले 4 शातिर चोर गिरफ्तार, हथियार व लूटी गई होंडा कार के पार्ट्स बरामद

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । सूरजपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रेकी कर घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे और निशानदेही से जुलाई 2024 में लूटी गई एक होंडा अमेज कार के विभिन्न पार्ट्स, तीन अवैध चाकू और एक अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।थाना सूरजपुर पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के माध्यम से इस गिरोह के संबंध में जानकारी मिली थी। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए 08 मई 2025 को मनीष, लक्की कसाना, मनीत उर्फ मन्नी और शोएब कुरेशी को थाना क्षेत्र से धर दबोचा गया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सुनियोजित तरीके से वाहनों की रैकी कर चोरी करते थे। उन्होंने स्वीकार किया कि वर्ष 2024 में जुलाई माह में महामाया बस स्टैंड के पास से लूटी गई होंडा अमेज कार  की घटना में उनका हाथ था। इस कार चोरी के संबंध में थाना गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई होंडा अमेज कार के बचे हुए पार्ट्स, जिनमें टायर, शोकर, स्टेयरिंग, एक्सल शाफ्ट आदि शामिल हैं, बरामद किए। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने कार के कुछ पार्ट्स बेचकर पैसे आपस में बाँट लिए थे।

बरामदगी में आरोपी मनीष, लक्की और मनीत उर्फ मन्नी के पास से एक-एक अवैध चाकू तथा आरोपी शोएब के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी मिला है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों बिट्टू उर्फ कसाना, गोलू उर्फ रवि जाटव और नवीन के साथ मिलकर जैतपुर के पास से महिन्द्रा कार चोरी करने की भी योजना बनाई थी और उसकी रैकी की थी। गौरतलब है कि सूरजपुर पुलिस द्वारा इन तीनों साथियों को 02 मई 2025 को एक पुलिस मुठभेड़ के बाद पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वे पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Others Related News