बिसरख पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
- May-10-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । कमिश्नरेट के थाना बिसरख क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और एक 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना उस समय हुई जब बिसरख पुलिस बिजली घर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हैबतपुर गेट की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को जब रुकने का इशारा किया गया तो वह तेजी से शाहबेरी की ओर भागने लगा। पुलिस टीम को शक हुआ और उन्होंने उसका पीछा किया।
आगे जाकर एक तिराहे पर बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर बदमाश ने अपने अवैध हथियार से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान आमिर उर्फ चिप्पड़ उर्फ अन्नू (उम्र करीब 24 वर्ष) निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय कारतूस, गाजियाबाद के इंदिरापुरम से चोरी की गई एक स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल और हाल ही में बिसरख क्षेत्र से स्नैचिंग की गई चेन को बेचकर प्राप्त हुए 2720 रुपये नगद बरामद किए हैं।
पूछताछ में बदमाश आमिर ने दिल्ली-एनसीआर में अपने साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी और चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वह आज भी गौर सिटी के आसपास चेन स्नैचिंग करने की फिराक में घूम रहा था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।