रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन
- May-10-2025
दादरी/जी एन न्यूज संवाददाता: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए इस प्रकार के टीकाकरण अभियान बेहद महत्वपूर्ण हैं: रो0 डॉ0 प्रशांत राज शर्मा। दादरी/ फेस वार्ता: रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा एक निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन भारतीय आदर्श वैदिक बालिका इंटर कॉलेज, तिलपता, ग्रेटर नोयडा मे किया गया जिसमें 257 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु वैक्सीन दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डी.जी. रो0 डॉ0 प्रशांत राज शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना की और क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि हम गर्व के साथ अपने समाज के भविष्य को, हमारे बच्चों को, और खासकर हमारी बेटियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य देने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं।हम समाज के वंचित वर्ग की बेहतरी के लिए कोई भी कार्य करते हैं तो यह हमारा फ़र्ज़ है और इसे हम अपना सौभाग्य समझते हैं।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए इस प्रकार के टीकाकरण अभियान बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह न केवल हमारे बच्चों की शारीरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में भी सहायता करता है।हम सब मिलकर इस प्रयास को सफल बनाएंगे और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में अपने योगदान को और भी सशक्त करेंगें।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डिस्ट्रिक्ट चेयर-सर्वाइकल कैंसर प्रिवेंटिव कमेटी रो0 मुकेश सिंघल व डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड, फरीदाबाद से असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट एम मादन रहे जिन्होंने सी एस आर फंड्स के माध्यम से इस वैक्सीनेशन अभियान अपना सराहनीय योगदान दिया व समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी व दायित्व का निर्वहन किया।डॉ0 मधु व उनकी टीम ने सभी बालिकाओं का टीकाकरण करवाया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।रोटरी क्लब शाहदरा के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने सभी बालिकाओं को सर्टिफिकेट दिए।बालिकाओं की हौसला अफजाई के लिए क्लब की ओर से फ़्रूटी व चॉकलेट प्रदान की गयी।स्कूल प्रबंधक बलवीर सिंह आर्य व प्रधानाचार्य अमरेश चपराना द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कैम्प में क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, क्लब सेक्रेटरी रो0 ऋषि अग्रवाल, क्लब ट्रेजरर निखिल गर्ग, रो0 मंजीत सिंह, रो0 सौरभ बंसल, रो0 डॉ0 के के शर्मा, रो0 अमित राठी, रो0 अंकुर गर्ग, रो0 राहुल शर्मा, रो0 कुलदीप शर्मा, रो0 अनूप वर्मा, रो0 अतुल जैन, रो0 यतेंद्र गर्ग व रो0 रणजीत सिंह उपस्थित रहे।