स्वतंत्रता दिवस पर बालक इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
- Aug-16-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क- स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में देश भक्ति और भक्ति भाव पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.राजीव कुमार के ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ l इस अवसर पर गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l छोटे-छोटे बाल गोपाल की पोशाक में सजे- धजे बच्चों की प्रस्तुति मनमोहक लग रही थी बच्चों की प्रस्तुति को देखकर अभिभावकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.राजीव कुमार द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश प्रेम , सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।