जिलाधिकारी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण।

गौतमबुद्धनगर, जी एनन्यूज भारत संवाददाता:

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों एवं वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि वीवीआईपी आगमन के दौरान सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था बेहतरीन और सुचारु हो। जिलाधिकारी ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और समन्वय व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। उन्होंने प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, हेल्प डेस्क और प्राथमिक उपचार जैसी बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, नगर मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Others Related News