उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ग्रेटर नोएडा पहुंचे, GIMS में सिटी स्कैन एवं डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे और उनके द्वारा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( GIMS) में सिटी स्कैन एवं डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया गया। इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की और अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही है और उसी को लेकर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान(GIMS) में सिटी स्कैन और डिजिटल एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया गया है। इससे मरीजों को और ज्यादा सहूलियत मिलेगी और इलाज में भी लाभ मिलेगा ।उन्होंने कहा कि आगे भी पूरे प्रदेश में इसी तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरीन की जाएगी और कार्य में प्रगति की जाएगी।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में एक बैठक की और उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के अधिकारियों के साथ में विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक की।
 

Others Related News