ग्रेटर नोएडा में दनकौर थाना पुलिस और गो तस्कर के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )

 ग्रेटर नोएडा की दनकौर पुलिस ने गुरुवार की देर रात को एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई चपरगढ़ अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान हुई, जिसमें एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दनकौर पुलिस चपरगढ़ अंडरपास के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय मोटर साइकिल मोड़कर भागने की कोशिश की। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया।
खुद को घिरता देख, अपराधी ने अपनी मोटर साइकिल छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान राजा पुत्र हाकमीन (उम्र करीब 23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम देहरा, थाना धौलाना, जिला हापुड़ का निवासी है और वर्तमान में ग्राम शेखपुर खिचरा, थाना धौलाना, जिला हापुड़ में रह रहा था।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अपराधी राजा का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें उसके खिलाफ थाना धौलाना, हापुड़ में गोवध अधिनियम और आयुध अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें वर्ष 2022 और 2024 में दर्ज मामले शामिल हैं। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
 

Others Related News