ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चलाया अभियान : ग्रेटर नोएडा के पी-2 सेक्टर से 20 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त
- Oct-10-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्राधिकरण की तरफ से अभियान जारी है। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को सेक्टर पी-2 के शॉपिंग काम्प्लेक्स मे सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए दुकानदारों, रेस्टोरेंट, ढाबा, किराना स्टोर, वाइन शॉप आदि को जागरूक किया। इससे होने वाले नुकसान से सभी को अवगत कराया। साथ ही मौके पर मिले सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त करते हुए हिदायत भी दी गई। शॉपिंग काम्प्लेक्स से लगभग 20 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश अधाना, सुपरवाइजर और प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे।