जेवर एयरपोर्ट से ₹15 लाख के केबल चोरी करने वाला गिरोह दबोचा, टाटा कंपनी का इंजीनियर भी गिरफ्तार
- Dec-04-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ और सुनियोजित गिरोहों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने एक बड़े चोरी के गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में जेवर निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर कार्यरत टाटा कंपनी का साइट इंजीनियर भी शामिल था।
पुलिस ने इस मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के एल्युमीनियम केबल के 7 बंडल, एक फर्जी नंबर प्लेट लगा कैंटर ट्रक और एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसम्बर की रात करीब 9 बजे जी.बी.यू. चौराहे पर नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को दनकौर की तरफ से एक टाटा कैंटर और उसके पीछे एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर चालकों ने गाड़ी नहीं रोकी और तेजी से भगाने की कोशिश की। जिसके बाद इकोटेक प्रथम पुलिस टीम ने तीव्र कार्यवाही करते हुए अपनी गाड़ी आगे लगाकर दोनों वाहनों को घेरकर रोक लिया। जिसमे पुलिस ने देखा कि कैंटर पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। वही पुलिस द्वारा कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें एल्युमीनियम केबल के सात मोटे बंडल भरे पाए गए।
पुलिस पूछताछ में कैंटर के चालक ने कबूल किया कि यह माल उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर से चोरी किया है, जिसमें हवाई अड्डे के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान शिवम शर्मा (22 वर्ष) जोकि टर्मिनल बिल्डिंग, टाटा कंपनी का साइट इंजीनियर है। वही इसके अन्य साथी इरशाद अहमद (23 वर्ष), मो. सिराज (21 वर्ष) और इजहार उर्फ सोनू (26 वर्ष) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।