हत्या का खुलासा : शराब और खर्च के विवाद में बचपन के दोस्त की ईट से मार मार कर की हत्या
- Dec-04-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
इकोटेक-3 पुलिस ने आरोपी को ईंट सहित दबोचा
सेंट्रल नोएडा की थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को स्पार्क मिंडा कंपनी के गेट के पास से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल (हत्या में प्रयुक्त ईंट) भी बरामद कर लिया है।
थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से हत्यारोपी सौरभ पुत्र संजू सिंह को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी सौरभ ने जो खुलासा किया, वह चौंकाने वाला था।
दरअसल सौरभ अपने बचपन के दोस्त और पड़ोसी विक्रम पुत्र नागेंद्र के साथ ग्राम हबीबपुर में एक किराए के कमरे में रहता था।
बीती 1 दिसम्बर की रात को आरोपी सौरभ और मृतक विक्रम के बीच शराब पीने और रोज़मर्रा के खर्च को लेकर भयंकर झगड़ा हो गया।
शराब के नशे में धुत सौरभ को इतना गुस्सा आया कि उसने कमरे में रखी एक ईंट उठाई और अपने दोस्त विक्रम के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जिसके बाद मृतक विक्रम के भाई की तहरीर के आधार पर थाना इकोटेक-3 पर में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद थाना इकोटेक-3 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की सहायता से हत्यारोपी सौरभ पुत्र संजू सिंह को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार सौरभ पुत्र संजू सिंह (मूल निवासी जिरोली हीरा सिंह, अलीगढ़, वर्तमान पता ग्राम हबीबपुर, गौतमबुद्धनगर) का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट को आलाकत्ल के तौर पर बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सौरभ के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।