एनटीपीसी दादरी में हर्षोल्लास से मनाया गया 51वाँ एनटीपीसी स्थापना दिवस समारोह

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 एनटीपीसी लिमिटेड का 51वाँ स्थापना दिवस (स्वर्ण जयंती महोत्सव) बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस स्वर्ण जयंती महोत्सव की शुरुआत प्रातःकाल आकाश गंगा अतिथि गृह परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके पश्चात समारोह का औपचारिक शुभारंभ एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह के प्रेरणादायी संदेश के प्रसारण के साथ हुआ। अपने संदेश में उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए सतत विकास और हरित ऊर्जा के मार्ग पर अग्रसर रहने का आह्वान किया।

इसके पश्चात एनटीपीसी दादरी के प्रशासनिक भवन स्थित सम्मेलन पार्क में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनका स्वागत श्री विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया। उनके अतिरिक्त, श्री ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी दादरी), श्रीमती के. दुर्गा कुमारी, अध्यक्षा (जागृति समाज), सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, कर्मचारी, सीआईएसएफ कमांडेंट एवं जवान, जागृति समाज एवं यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, टाउनशिप स्कूलों तथा परियोजना प्रभावी क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र, साथ ही संविदा कर्मियों की उपस्थिति से समारोह की गरिमा और बढ़ गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के आगमन के साथ हुआ, जिसके पश्चात ध्वजारोहण एवं सीआईएसएफ द्वारा सलामी दी गई। टाउनशिप के डीएवी विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। एनटीपीसी गीत एवं वंदे मातरम् के मधुर गायन से पूरा वातावरण संगठन भावना एवं राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो उठा। अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री चंद्रमौलि काशिना ने एनटीपीसी की पचास वर्षों की गौरवशाली यात्रा का स्मरण करते हुए उत्कृष्टता, नवाचार और समर्पण के मूल्यों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने एनटीपीसी दादरी के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए सभी कर्मचारियों को सतत उत्कृष्टता की दिशा में प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण किया गया, जिनमें लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड्स, व्यावसायिक उत्कृष्टता सुझाव पुरस्कार तथा उत्कर्ष मेरिट स्कॉलरशिप के विजेताओं को सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में केक कटिंग एवं एनटीपीसी के प्रतीक नीले और सफेद गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर इस स्मरणीय दिवस का उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यालयों के छात्रों की उत्साही सहभागिता ने इस आयोजन को वास्तव में स्मरणीय, प्रेरणादायी एवं ऊर्जा से परिपूर्ण बना दिया।
 

Others Related News