रूस पर अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसी घटना: 38 मंजिला इमारत से टकराया ड्रोन, यूक्रेन पर हमला करने का आरोप

रूस के सारातोव में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसी घटना हुई है। सोमवार सुबह एक ड्रोन ने 38 मंजिला रिहायशी इमारत 'वोल्गा स्काई' से टकरा गया, जिससे अब तक 2 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

रॉयटर्स के अनुसार, रूस पर 20 ड्रोन हमले हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 9 ड्रोन सारातोव पर दागे गए। इसके अतिरिक्त, कुर्स्क पर 3, बेलगोरोदस्काया पर 2, ब्रांस्क पर 2, तुल्स्काया पर 2, ओर्लोव्यस्काया पर 1 और रियाजान में 1 ड्रोन दागे गए।

मॉस्को के गवर्नर ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने इन ड्रोन हमलों को अंजाम दिया है। हालांकि, यूक्रेन की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, ये ड्रोन यूक्रेन की ओर से दागे गए थे।

रिपोर्टों के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने रूस के सारातोव में स्थित सबसे ऊंची इमारत को अपना निशाना बनाया। एंगेल्स में रूस का एक महत्वपूर्ण स्ट्रैटेजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस है, और रूस-यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद से यूक्रेन ने कई बार इस पर हमले किए हैं।

हमले में इमारत का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके प्रभाव से इमारत के नीचे खड़ी 20 से अधिक गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने सारातोव में यूक्रेन के 9 ड्रोन को मार गिराया है। सारातोव की यूक्रेन की सीमा से दूरी 900 किलोमीटर है। इस हमले के बाद सभी प्रकार की हवाई गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

Others Related News