ग्रेटर नोएडा में STF का बड़ा एक्शन: फर्जी 'रॉ अधिकारी' गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को भारत की खुफिया एजेंसी 'रॉ' (RAW) का अधिकारी बताने वाले एक फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरजपुर थाना क्षेत्र की पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी के एक अपार्टमेंट रह रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार STF ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनीत कुमार को सोसाइटी से धर दबोचा। आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और पिछले काफी समय से इस पॉश सोसायटी में एक हाई-प्रोफाइल अधिकारी बनकर रह रहा था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के कब्जे से कई आपत्तिजनक और फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों में फर्जी आईडी कार्ड, जिसमें वह खुद को रॉ अधिकारी बता रहा था, फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन पत्र और अन्य संदिग्ध दस्तावेज शामिल हैं। 
STF के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुनीत कुमार किस उद्देश्य से फर्जी अधिकारी बनकर रह रहा था, इसकी विस्तृत जाँच की जा रही है।  उसकी गतिविधियों और संपर्क में आए लोगों की जाँच की जा रही है।
एसटीएफ की इस कार्रवाई से सोसायटी में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजकर आगे की पूछताछ कर रही है।
 

Others Related News