ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 सेक्टर के रेस्टोरेंट में दबंगों का आतंक, कर्मचारियों से मारपीट और गाली गलौज, वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्फा 2 सेक्टर में एक रेस्टोरेंट में दबंगों द्वारा कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने रेस्टोरेंट स्टाफ पर हमला बोल दिया, जिससे कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, अल्फा 2 सेक्टर में स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ दबंगों का स्टाफ के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें गंदी-गंदी गालियाँ दीं। घटना के दौरान कर्मचारियों को थप्पड़ मारने और धक्का-मुक्की करने की पूरी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दबंग किस तरह से कर्मचारियों पर हावी हो रहे हैं।
रेस्टोरेंट संचालक ने तत्काल घटना की सूचना बीटा 2 पुलिस को दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। संचालक ने कहा कि इस तरह की घटनाएँ उनके व्यवसाय और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं।
बीटा 2 थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और इसके आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और जल्द ही दबंगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

Others Related News