विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में प्रशिक्षण हेतु 03 एवं 04 नवंबर को किया जाएगा अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन
- Nov-03-2025
गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु ऑनलाईन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in/msme.up.gov.in पर प्राप्त आवेदन पत्रों के अभ्यर्थियों को बताया कि दर्जी ट्रेड के चयन हेतु अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। यह सत्यापन कार्य कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, सूरजपुर (कलेक्ट्रेट के निकट / पीछे इकोटेक-2), ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर के परिसर में गठित समिति द्वारा 03 नवम्बर 2025 से 04 नवम्बर 2025 तक प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रशिक्षण हेतु भरे गए ऑनलाईन फार्म की प्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति (जिसमें खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो) तथा 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर नोटरी सहित शपथ पत्र लाना अनिवार्य है। उपायुक्त उद्योग ने यह भी स्पष्ट किया कि योजनान्तर्गत पात्रता के लिए जाति एकमात्र आधार नहीं होगी। इस योजना का लाभ ऐसे व्यक्ति भी प्राप्त कर सकते हैं जो परम्परागत कारीगरी जाति से भिन्न हैं, ऐसे आवेदकों को परम्परागत कारीगरी से जुड़े होने का प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत/नगर पालिका/नगर निगम के संबंधित वार्ड सदस्य द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम० कुसुम) के अंतर्गत सोलर पम्प अनुरक्षण हेतु मैकेनिकों के चयन एवं प्रशिक्षण हेतु आमंत्रण
गौतमबुद्धनगर, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम० कुसुम) के अंतर्गत कृषकों को सिंचाई हेतु सोलर पम्प स्थापित कराये जा रहे हैं, जिससे कृषकों को सिंचाई कार्य में विशेष लाभ प्राप्त हो रहा है वर्तमान में सोलर पम्पों के अनुरक्षण एवं मरम्मत हेतु कुशल मैकेनिकों की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण कृषकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कृषकों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ द्वारा सोलर पम्प स्थापना एवं अनुरक्षण हेतु मैकेनिकों का 15 दिवसीय क्षमता विकास (व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम) आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रत्येक तहसील से एक अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा। चयन प्रक्रिया जनपद स्तरीय समिति द्वारा संपादित की जायेगी। पात्रता हेतु अभ्यर्थी का इलेक्ट्रिशियन / इलेक्ट्रॉनिक / फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आई०टी०आई० प्रमाणपत्र धारक अथवा इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या स्नातक होना आवश्यक है।अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेखों की छायाप्रतियों सहित आवेदन पत्र कार्यालय उप कृषि निदेशक, कक्ष संख्या–318, विकास भवन, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 10 नवम्बर 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।