लते ट्रक में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
- Nov-03-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
सेंट्रल नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। मिल्क लच्छी स्थित 130 मीटर रोड पर चलते हुए एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई, जिसने मिनटों में ही पूरे ट्रक और उसमें लदे माल को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि ट्रक में सवार चालक और परिचालक ने जानलेवा जोखिम को भांपते हुए ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, यह घटना लगभग 3:00 बजे दोपहर की है। ट्रक में भारी मात्रा में पेपर रोल लदे हुए थे और यह माल लेकर एक कंपनी जा रहा था। 130 मीटर रोड पर जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा, अचानक इंजन वाले हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू हो गईं। ट्रक चालक और परिचालक ने आग को देखकर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और किसी तरह छलांग लगाकर खुद को सुरक्षित किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेपर रोल के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रक को पूरी तरह जलने में ज्यादा समय नहीं लगा। आग लगने के बाद रोड पर यातायात भी बाधित हुआ और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया और इसे आसपास फैलने से रोका। हालांकि, आग बुझने तक ट्रक पूरी तरह जलकर कबाड़ बन चुका था और उसमें लदा लाखों रुपये का माल पूरी तरह नष्ट हो गया।
ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। चालक और परिचालक सुरक्षित हैं।