तेज रफ्तार कार ने आइसक्रीम विक्रेता को रौंदा, ई-रिक्शा चालक घायल
मंगलवार देर रात 1090 चौराहे के पास एक अनियंत्रित कार ने आइसक्रीम विक्रेता को कुचलते हुए ई-रिक्शा चालक को भी टक्कर मार दी और फिर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में आइसक्रीम विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल है।
जियामऊ निवासी 32 वर्षीय राजेंद्र यादव मंगलवार रात 1090 चौराहे पर आइसक्रीम बेच रहे थे, जब लगभग 2 बजे तेज गति से आ रही कार ने उनके काउंटर को टक्कर मारी और उन्हें रौंद दिया। नजदीक खड़े ई-रिक्शा चालक पंकज भी दुर्घटना का शिकार हो गए।
शराब की बोतलें कार से बरामद
हादसे की जोरदार टक्कर से कार के एयरबैग खुल गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो युवक और दो युवतियां थीं, जो टक्कर के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस कार के नंबर के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश कर रही है। कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे आशंका है कि कार सवार नशे में थे। एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार चालक की तलाश जारी है।