ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार
- Jul-18-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं, जहां नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक युवक को आधा दर्जन से ज़्यादा दबंगों ने बेरहमी से पीटा। इस हमले में युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं और उसकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद आपसी कहासुनी के दौरान हुआ था, जिसके बाद फॉर्च्यूनर में सवार दबंगों ने युवक पर हमला कर दिया।
घटना के तुरंत बाद हरकत में आई नॉलेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की सहायता से इस मामले में चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उज्जवल राय पुत्र राकेश राय, सौम्य पांडे पुत्र संतोष पांडे, हर्षित राय पुत्र संजय राय और किशनराय पुत्र अनिल राय के रूप में हुई है। इन सभी को पुस्ता रोड के किनारे, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों ने आपसी कहासुनी को लेकर अपनी गाड़ी से पीड़ित की गाड़ी में टक्कर मार दी थी, जिसके बाद यह विवाद बढ़ गया और उन्होंने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत पर फिलहाल डॉक्टर्स की टीम निगरानी रख रही है।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।