चेन्नई-बैंगलुरु के बीच सीजन का पहला मुकाबला, गेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये तीन प्लेयर्स
- Mar-22-2024
आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस सीजन का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो यहां सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. इस मुकाबले में तीन खिलाड़ी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल कमाल दिखा सकते हैं. वहीं सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे मौसम बदल सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल -
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल मैच को पल भर में बदलने की क्षमता रखते हैं. वे टी20 फॉर्मेट में काफी आक्रामक बैटिंग करते हैं. मैक्सवेल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड टी20 मुकाबले में शतक जड़ा था. उन्होंने नाबाद 120 रन बनाए थे. मैक्सवेल ने पिछले सीजन के 14 मैचों में 400 मैच बनाए थे. उन्होंने इस सीजन में 5 अर्धशतक जड़े थे. मैक्सवेल का इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा था.
ऋतुराज गायकवाड़ -
चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तानी में बदलाव किया है. अब महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी संभालेंगे. ऋतुराज सीएसके के लिए कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अभी तक खेले 52 आईपीएल मैचों में 1797 रन बनाए हैं. ऋतुराज ने इस दौरान 14 अर्धशतक और 1 अर्धशतक लगाया है. ऋतुराज ने एक मुकबाले में 101 रन बनाए थे. वे सीएसके के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
तुषार देशपांडे -
तुषार देशपांडे के लिए आईपीएल का पिछला सीजन शानदार रहा था. उन्होंने 16 मुकाबलों में 21 विकेट झटके थे. तुषार का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 3 विकेट लेना रहा था. तुषार ने आईपीएल का डेब्यू मैच 2020 में खेला था. लेकिन उन्हें इस सीजन में 5 मैचों में ही खेलने का मौका मिला था. तुषार का डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे सीएसके के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
 
                                     
                             
                                    .webp) 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                                             
                                                             
                                                             
                                                            .webp) 
                                                             
                                                            