IPL को देश से बाहर कराने का ऑफर... विदेशी खिलाड़ी का तगड़ा आईडिया, BCCI को आएगा पसंद?
- May-09-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी बीच बीसीसीआई को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईपीएल को भारत से बाहर कराने का ऑफर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 को फिलहाल के लिए रोक दिया है। यह फैसला एक ऑनलाइन मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में टीम के सदस्य और दूसरे लोग भी शामिल थे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा जरूरी माना गया। इससे पहले, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का एक मैच 8 मई को धर्मशाला में रद्द कर दिया गया था। अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भारत को आईपीएल के लिए एक बड़ा ऑफर दिया है।
माइकल वॉन ने दिया ऑफर
माइकल वॉन ने आईपीएल को होस्ट करने के लिए एक बड़ा ऑफर दिया है। माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा कि आईपीएल को इंग्लैंड में पूरा किया जा सकता है। वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे आश्चर्य है कि क्या आईपीएल को यूके में ही पूरा करना संभव है। हमारे पास सभी स्थान हैं और भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए रुक सकते हैं।