नेपाल बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के पर्यटकों ने गोरखपुर से बुक की थी बस, हादसे में अब तक 14 शव मिले

GN NEWS संवाददाता, गोरखपुर/महराजगंज। पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही भारतीय पर्यटकों की बस मुखलिसपुर के पास गहरी खाई में गिर गई। गोरखपुर की केसरवानी ट्रेवल्स की इस बस में महाराष्ट्र के 42 यात्री सवार थे। इस हादसे में गोरखपुर के चालक समेत 14 लोगों की मौत की खबर है।

केसरवानी ट्रेवल्स की दो बसों और एक ट्रैवलर को चारु नामक महिला ने तरंग चौक के पास स्थित कार्यालय में बुक किया था। इन सभी वाहनों को प्रयागराज रेलवे स्टेशन भेजा गया, जहां से महाराष्ट्र के 110 पर्यटकों का समूह चित्रकूट गया। वहां से वे अयोध्या और लुम्बिनी होते हुए नेपाल के पोखरा पहुंचे थे। आज सभी लोग काठमांडू की ओर जा रहे थे।

मुखलिसपुर के पास एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 42 लोग सवार थे। इस हादसे में गोरखपुर के पिपराइच और भगवानपुर (तुरवा) के निवासी चालक मूर्तूजा उर्फ मुस्तफा और महाराष्ट्र के 14 श्रद्धालुओं की मौत की जानकारी मिली है।

चारु नामक व्यक्ति ने गोरखपुर में तरंग चौक स्थित केसरवानी ट्रैवल्स के कार्यालय पर जाकर बस की बुकिंग की थी। सभी यात्री प्रयागराज में बस में सवार हुए थे। यहां से वे पहले चित्रकूट गए और फिर विभिन्न स्थानों की यात्रा करते हुए नेपाल पहुंचे।

राहत और बचाव कार्य जारी

जिला पुलिस कार्यालय तनहूं के डीएसपी दीप कुमार राय के अनुसार, यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस पोखरा से काठमांडू की ओर रवाना हुई थी। 

बस पोखरा-मुग्लिन्ग मार्ग पर आबू खैरेनी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर मर्स्यांगदी नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर नेपाल पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर की एक ट्रैवल एजेंसी की बताई जा रही है।

Others Related News