नोएडा पुलिस ने 108 किलो गांजे के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को दबोचा
- Jun-30-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
क्राइम रिस्पांस टीम (CRT) और थाना फेज 2 पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गांजा तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से इनवर्टर के डिब्बों में छिपाकर लाया गया 108 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपये आंकी गई है।
सेंट्रल नोएडा की डीसीपी के अनुसार, अब्दुल्ला (पुत्र शहजाद जहाज), सोवान, शाबान हसन और समीर हसन को सेक्टर-88 स्थित बड़ा पार्क, निम्मी बिहार के सामने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह अवैध गांजा ओडिशा निवासी आयुष नामक व्यक्ति से लाते थे। तस्करी के लिए वे रेल मार्ग का इस्तेमाल करते थे और शक से बचने के लिए गांजे को इनवर्टर की खाली बॉडी में छिपाकर लाते थे। इसके बाद, वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में घूम-घूमकर नशे के आदी लोगों को यह अवैध गांजा बेचते थे।
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है, जिसमें आयुष और अन्य संभावित सहयोगियों की भूमिका की जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।