लायंस क्लब नोएडा शिवा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और बच्चों की ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन
- Jun-30-2025
नोएडा, जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
लायंस क्लब नोएडा शिवा ने लियो क्लब नोएडा शिवा और लायंस क्लब नोएडा शिवा शक्ति के सहयोग से रविवार, 29 जून 2025 को सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 40, नोएडा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और बच्चों की ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
पहल सामुदायिक सेवा और नागरिक जुड़ाव के लिए क्लब की निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा थीं।
रक्तदान शिविर एक सुसज्जित मोबाइल रक्तदान वैन के माध्यम से स्थानीय ब्लड बैंक के सहयोग में आयोजित किया गया, जिसमें लायंस क्लब के सदस्यों, स्थानीय निवासियों एवं शुभचिंतकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस नेक, जीवन रक्षक कार्य में अपना योगदान दिया। सभी को डोनर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
साथ ही, बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने और कम उम्र में सामाजिक चेतना और नागरिक जिम्मेदारी के मूल्यों को विकसित करने के लिए एक जीवंत ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने अपनी कल्पना और संवेदनशीलता को रंगों के माध्यम से सुंदर चित्रों में अभिव्यक्त किया। सभी को उनकी कल्पनाशीलता के लिये सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम का सुचारू रूप से क्रियान्वयन और सफलता क्लब के गण्यमान्य सदस्यों द्वारा सुनिश्चित की गई।। मुख्यतः लायन क्लब नोएडा शिवा के लायन रवि कान्त जैन (अध्यक्ष), लायन सुरिंदर गार्गी (सचिव), लायन संजय सपरा (कोषाध्यक्ष), एमजेएफ लायन डॉ. अंकित मित्तल (चार्टर अध्यक्ष) शामिल थे। लायन क्लब नोएडा शिव शक्ति से लायन अनिल चौहान (अध्यक्ष), लायन हेमंत बहुगुणा (सचिव) और लायन पंकज गुप्ता (कोषाध्यक्ष) ने सक्रिय रूप से भाग लिया। नवगठित बच्चों के लियो क्लब नोएडा शिवा का प्रतिनिधित्व लियो कशिश गोयल (अध्यक्ष), लियो अबीर मित्तल (सचिव) और लियो वत्सल जैन (कोषाध्यक्ष) ने किया, जिन्होंने मानवता की सेवा के लिए करुणा, आत्मविश्वास और तत्परता दिखाई।
इस अवसर की शोभा बढ़ाने हेतु पीएमजेएफ लायन अशोक कुमार मित्तल, जिला गवर्नर 321 C1 भी उपस्थित रहे जिन्होंने सेवा की अनुकरणीय भावना के लिए क्लबों की सराहना की। उन्होंने बताया कि यह रक्तदान अभियान उनके संपूर्ण जिले में चल रहे मानवतावादी मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सेक्टर 40 की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का विशेष धन्यवाद प्रकट किया गया, जिनके पूर्ण सहयोग से यह आयोजन अत्यंत प्रभावी एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सका।
लायंस क्लब नोएडा शिवा, नोएडा क्षेत्र में सामाजिक सेवा का एक स्तंभबना हुआ है एक सशक्त पहचान बन चुका है। क्लब का मानना है कि "छोटे-छोटे सेवा और रचनात्मकता के कार्य भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।" क्लब द्वारा पूर्व में ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण, कोविड टीकाकरण अभियान, वृक्षारोपण, वंचित बच्चियों को गुलाबी साइकिल वितरण, किताबें और स्टेशनरी देना, बाल कैंसर रोगियों की सहायता, अनाथालयों में सेवा कार्य, तथा विभिन्न स्वास्थ्य, नेत्र एवं दंत जांच शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
यह केवल एक सेवा कार्य नहीं था, बल्कि यह लायंस संस्था के निःस्वार्थ सेवा के मूल सिद्धांतों की पुनः पुष्टि थी।