नोएडा पुलिस ने 1 घंटे में सुलझाया ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी का मामला, 10 लाख का माल बरामद
- Aug-08-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक ज्वैलरी की दुकान में हुई चोरी की वारदात का मात्र एक घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 10 लाख रुपये के चोरी किए गए आभूषण और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
यह घटना 7 अगस्त, 2025 की रात को आर.के. ज्वैलर्स की दुकान, इंदिरा मार्केट, सेक्टर-27 में हुई थी। दुकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। कड़ी मेहनत के बाद, पुलिस ने मात्र एक घंटे के भीतर ही आरोपी सुंदर को तिकोनिया पार्क, सेक्टर-27 के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी आभूषण बरामद कर लिए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये है। बरामद आभूषणों में 14 सोने की अंगूठियां, 14 जोड़ी सोने की कान की बालियां, 3 सोने की चेन और 2 मंगलसूत्र शामिल हैं। साथ ही, उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी मिला।
पूछताछ के दौरान, आरोपी सुंदर ने बताया कि वह उसी मार्केट में पूजा सामग्री की दुकान चलाता है, इसलिए उसे ज्वैलर्स की दुकान की पूरी जानकारी थी। उसने दुकान में वेंटिलेशन के लिए बने एक छेद से घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सुंदर (25) है, जो मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला है और फिलहाल अट्टा गांव, सेक्टर-27 में रहता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।