नोएडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: फ्लिपकार्ट की गाड़ी से चोरी हुआ 20 लाख का सामान बरामद, 3 और आरोपी गिरफ्तार
- Nov-13-2025
नोएडा: नोएडा की थाना फेस-1 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फ्लिपकार्ट (Flipkart) के ट्रक से सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी किया गया क़ीमती सामान बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
थाना फेस-1 पुलिस ने आरोपी संजय खान (38), जितेन्द्र सिंह (29), और लोकेश (28) को 12 नवंबर 2025 को सेक्टर 14 के नाले के पुल के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है, जिसमें अलग-अलग कंपनियों के जूते, चप्पल, शैम्पू, परफ्यूम, रजाई, टूथपेस्ट, घड़ियाँ, ईयरबड्स, मोबाइल चार्जर, शेविंग ट्रिमर, कपड़े, बैग, और अन्य क़ीमती वस्तुएँ शामिल हैं। आरोपियों ने यह माल चिराग ट्रांसपोर्ट की गाडी से चोरी किया गया था।
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह कालिंदी कुंज के पास से फ्लिपकार्ट के सामान से भरी गाड़ियों को निशाना बनाता था। ये चोरी के सामान को विभिन्न स्थानों पर बेचकर लाभ कमाते थे। पुलिस या जनता से बचने के लिए आरोपी अपने पास अवैध चाकू भी रखते थे।
यह गिरोह पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। इस मामले में पहले को भी तीन सह-अभियुक्तों—अनूप, राहुल गुप्ता, और यश गुप्ता—को गिरफ्तार कर उनसे एक पुराना लैपटॉप, दो प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद किए गए थे। मुख्य आरोपी संजय खान का पूर्व में भी गंभीर आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें चोरी, हत्या आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।