दादरी विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च” का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष में एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में विधानसभा स्तरीय “सरदार@150 पदयात्राओं” का आयोजन किया जा रहा है।
       इसी क्रम में विगत दिवस 11 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में दादरी विधानसभा में “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा बिसहाडा, एनटीपीसी रोड से प्रारंभ होकर राजतपुर के पास, आकिलपुर जागीर, आम्रपाली स्कूल, बम्बावड़ तथा महावड़ गांव के रास्ते होते हुए गांधी इंटर कॉलेज, दुजाना पर संपन्न हुई। लगभग 8 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का नेतृत्व मा0 विधायक, दादरी तेजपाल नागर द्वारा किया गया।
     कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति तथा मा0 सांसद, गौतमबुद्ध नगर महेश शर्मा उपस्थित रहे। पदयात्रा में शिक्षा विभाग, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड्स, पीआरडी, माय भारत सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। आयोजन जिला प्रशासन, नगर पालिका तथा जिला पंचायत के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
      मा0 राज्य मंत्री ने कहा कि “एकता मार्च” एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन और राष्ट्रीय एकता के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है, जो एक मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण में सरदार पटेल की दृष्टि को अभिव्यक्त करता है।
     मा0 सांसद ने उपस्थित लोगों को एकता, अखंडता और राष्ट्रनिष्ठा के मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को दोहराया।
      मा0 विधायक दादरी ने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है  “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
 

Others Related News