नोएडा की थाना फेस-1 पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना फेस-1 पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 25 वर्षीय सोनू उर्फ सत्ता नाम का बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, चोरी/लूट के दो मोबाइल और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 21 मई 2025 को थाना फेस-1 पुलिस नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले रास्ते पर गंदे नाले के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर सेक्टर-14 के पीछे नाले की पटरी से दिल्ली की तरफ भागने लगा।
भागने के दौरान बदमाश की मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने अपने पास मौजूद अवैध तमंचे से जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्थित दल्लूपुरा गांव निवासी सोनू उर्फ सत्ता पुत्र जहांगीर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, चोरी/लूट के दो मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।  पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
वही मिली जानकारी के  सोनू उर्फ सत्ता का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिसमें कई मामले दर्ज हैं।

Others Related News