बिसायच में 3.09 करोड़ की लागत से आरसीसी रोड, ड्रेन व इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य का शुभारंभ।

गौतमबुद्धनगर/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

जेवर विधानसभा के ग्राम बिसायच में  दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को लगभग 03 करोड़ 09 लाख की लागत से बनने वाली आरसीसी रोड, ड्रेन एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ ग्रामवासियों द्वारा किया गया। इस मार्ग के बनने से ग्राम बिसायच और आस पास के ग्रामों का आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि विकास केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि जनता के विश्वास का प्रतीक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और विकास योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं। हमारा उद्देश्य है कि जेवर क्षेत्र का कोई भी गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे। हर गांव, हर गली तक विकास पहुँचाना ही हमारा संकल्प है। ग्रामवासियों ने इस कार्य के शुभारंभ पर विधायक धीरेन्द्र सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन में विकास और सुरक्षा, दोनों में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
 

Others Related News