ग्रेटर नोएडा में छठ महापर्व का समापन: उगते सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ी आस्था की लहर

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

आस्था और विश्वास के चार दिवसीय महापर्व छठ का आज, मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही भव्य समापन हो गया। पूरे देश के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में भी छठ पर्व की धूम देखने को मिली, जहां सुबह तड़के से ही शहर के विभिन्न कृत्रिम तालाबों और स्थायी घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
कल शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देने के बाद, व्रती और श्रद्धालु आज सुबह से ही सूर्योदय का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा की लगभग 50 से अधिक सोसाइटियों और सेक्टरों में बने छठ घाटों पर अलौकिक दृश्य देखने को मिला। व्रती महिलाएं और पुरुष अपने पारंपरिक वेशभूषा में, माथे पर सिंदूर लगाए और हाथ में बांस की टोकरियां (सूप) लिए हुए थे, जिनमें प्रसाद के रूप में फल, पकवान, ठेकुआ और गन्ना सजा हुआ था।
जैसे ही पूर्व दिशा में सूर्य की पहली किरणें दिखाई दीं, घाटों पर मौजूद श्रद्धालुओं ने जल में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। यह क्षण आस्था, भक्ति और प्रकृति के प्रति समर्पण का प्रतीक था। ‘जय छठी मईया’ के जयकारों और पारंपरिक छठ गीतों की मधुर धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। व्रतियों ने सूर्य देव और छठी मैया से अपने परिवार की सुख-समृद्धि, लंबी आयु और कल्याण की प्रार्थना की।
छठ महापर्व की सफलता के लिए, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सराहनीय व्यवस्थाएं की थीं। प्राधिकरण ने सभी घाटों पर सफाई, सुरक्षा, समुचित लाइटिंग और स्वच्छ जल (गंगाजल युक्त) की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की। विभिन्न सोसाइटियों और स्थानीय समितियों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग किया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी घाटों पर मुस्तैद रहीं।
छठ पर्व का समापन व्रतियों द्वारा व्रत तोड़ने (पारण) और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस महापर्व ने एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में पूर्वांचल की समृद्ध संस्कृति और अटूट आस्था को प्रदर्शित किया, जहां प्रकृति की उपासना को सर्वोच्च स्थान दिया जाता है।
 

Others Related News