नोएडा में मोबाइल छिनैती करने वाले 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार, 2 मोबाइल बरामद
- Oct-27-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सेक्टर-58 पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल छिनैती करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान राजेश पुत्र राजकुमार (उम्र करीब 20 वर्ष) और अजय पुत्र राजकिशोर (उम्र करीब 25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें जुबलियेंट पार्क, बी ब्लाक, सेक्टर-58 के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से छिनैती किए गए 02 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें एक मोटोरोला और एक पोको कंपनी का है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार होकर करीब 02 माह पहले मोटोरोला फोन को अग्रवाल चौराहे के पास, सेक्टर-57 नोएडा से और पोको फोन को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से छीना था।
गिरफ्तार अभियुक्त राजेश और अजय दोनों वर्तमान में ग्राम चौड़ा, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर के निवासी हैं। आरोपी राजेश का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, अजय पर भी थाना सेक्टर-58 में बीएनएस की धाराओं में दो अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया है।