सेक्टर 20 पुलिस ने चेन चोर गिरोह की दो महिलाओं को किया गिरफ्तार, 1 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ई-रिक्शा में बैठकर बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाता था। पुलिस ने इस गिरोह की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है। यह नकदी चोरी की गई चेन को बेचकर मिली थी।
दरअसल यह मामला 1 अगस्त, 2025 को तब सामने आया, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति के गले से ई-रिक्शा में चेन चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाना सेक्टर 20 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और 7 अगस्त, 2025 को सेक्टर 26 से दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों की पहचान रामा उर्फ सुनीता (53) और लीलावती (40) के रूप में हुई है। ये दोनों हरियाणा के फरीदाबाद जिले की रहने वाली हैं। तलाशी के दौरान, पुलिस को रामा के पास से 51,200 रुपये और लीलावती के पास से 50,340 रुपये मिले। कुल मिलाकर, पुलिस ने 1,01,540 रुपये की नकदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, ये महिलाएं ई-रिक्शा में यात्रियों के रूप में बैठती थीं और मौका पाकर बुजुर्गों और महिलाओं के आभूषण या पर्स चुरा लेती थीं। चोरी के बाद, वे तुरंत ई-रिक्शा से उतरकर भाग जाती थीं। चोरी करते समय ये अपने साथ छोटे बच्चे भी रखती थीं, ताकि उन पर कोई शक न करे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी रामा के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।
 

Others Related News