जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य तेज गति से संचालित

गौतमबुद्धनगर/जी एन न्यूज भारत भूषण :

 विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में कार्य तेज गति से संचालित हो रहा है। 04 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस अभियान को जिले में में सभी के योगदान से आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे निर्वाचक नामावलियों के अद्यतन कार्य को पूर्ण पारदर्शिता, शुद्धता और समयबद्धता के साथ संपादित किया जा सके। सभी मतदान क्षेत्रों में इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जा रहा है। बीएलओ के लिए कार्य को सुगम व सरल बनाने हेतु सहायता के लिए सुपरवाइजर, सरकारी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं जो फील्ड में उनका सहयोग करें। ज़िले में 06 ज़ोनल व 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। इसके साथ-साथ प्राधिकरण के माध्यम से हर बूथ क्षेत्र में प्राधिकरण के कोऑर्डिनेटर लगायें गयें हैं, जो बी0एल0लो को हर हाई राइज व सभी क्षेत्र में घर ढूँढने में सहयोग करेंगे। इसके साथ वॉलंटियर्स, आरडब्ल्यूए, ए ओ ए, बिल्डर्स एसोसिएशन (क्रेड़ाई) तथा बूथ लेवल एजेंटों को विशेष रूप से लगाया गया है ताकि कोई पत्र मतदाता न छूटे। आरडब्ल्यूए और ए ओ ए द्वारा हाईराइज भवनों में तैनात बीएलओ को सुगमता से प्रवेश दिलाने, फ्लैटों तक मार्गदर्शन कराने तथा सही पते खोजने में निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में मैपिंग एवं निगरानी कार्य को सुचारु रूप से संचालित कर रहे हैं, जिससे पुनरीक्षण कार्य में गति बनी हुई है। इसी प्रकार जिला स्तरीय कार्मिक/वॉलंटियर्स ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं तक पहुंचने में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। प्राधिकरण के कोऑर्डिनेटर भी प्राधिकरण क्षेत्रों में बीएलओ की सहायता करते हुए मतदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित करा रहे हैं, जिससे अभियान को व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है।विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में कई बीएलओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 80 प्रतिशत से अधिक डिजिटाईजेशन कार्य पूरा किया है।इनमें विधानसभा क्षेत्र 62 दादरी के बीएलओ अनिल कुमार (शिक्षामित्र, मोमनाथल), रामकिशोर (शिक्षामित्र, गुलावली), यशोदा (शिक्षामित्र, प्रा० वि० ततारपुर) एवं दिनेश कुमार (सं०अ०, वैरंगपुर उर्फ नई बस्ती), विधानसभा क्षेत्र 63 जेवर के बीएलओ तस्लीम खान (प्रा० वि० हाजीपुर)


एवं प्रदीप कुमार(बूथ सं-137) तथा

विधानसभा क्षेत्र 61 नोएडा की बीएलओ माजिया सुल्ताना शामिल हैं। इन कुल 07 बीएलओ ने अपेक्षित लक्ष्यों से अधिक कार्य करते हुए विशिष्ट सक्रियता और दक्षता का परिचय दिया है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में 80 प्रतिशत से अधिक कार्य करने वाले इन सभी बीएलओ के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की जाती है। उनके कार्यों ने न केवल अभियान को गति प्रदान की है, बल्कि अन्य कार्मिकों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। जिला प्रशासन द्वारा पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने और बीएलओ को हर स्तर पर सहयोग उपलब्ध कराने के लिए जनपद में एक मजबूत सहायता तंत्र सक्रिय किया गया है। विशेष प्रगाढ़ प्रशिक्षण में लगाए गए सभी अधिकारी एवं प्रतिनिधि अपने-अपने स्तर से सतत सहयोग प्रदान कर रहे हैं, ताकि पुनरीक्षण कार्य बिना किसी व्यवधान के पूर्ण हो सके। बीएलओ और उनके साथ नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध हैं तथा निर्धारित अवधि के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
 

Others Related News