"युवा नागरिकों के लिए वित्तीय शिक्षा – कोना कोना शिक्षा" प्रमाणन कार्यक्रम का सफल आयोजन।
- Oct-10-2025
ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता
सामाजिक विज्ञान संकाय (SOMS), I.T.S. इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा "युवा नागरिकों के लिए वित्तीय शिक्षा – कोना कोना शिक्षा" प्रमाणन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम NISM (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट) और कोटक सिक्योरिटीज के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन के लिए आवश्यक वित्तीय ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाना था।
आज के समय में वित्तीय साक्षरता बचत, बजट निर्माण और निवेश जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत श्री चंद्रेश गुप्ता (SEBI, NISM एवं CPE प्रशिक्षक) द्वारा चार सत्रों का संचालन किया गया, जिनमें वित्तीय योजना, निवेश, शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस प्रमाणन कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने शेयर बाजार की कार्यप्रणाली और विभिन्न निवेश विकल्पों को समझा। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. अंजू बाला, एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा किया गया, तथा इसे डॉ. सुनीता शुक्ला, विभागाध्यक्ष, SOMS और डॉ. मयंक गर्ग, निदेशक, I.T.S. इंजीनियरिंग कॉलेज के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। यह पहल छात्रों को वित्तीय रूप से जागरूक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुई।