यूपीआईटीएस 2025 का फोकस विदेशी खरीदारों व इंडस्ट्री–अकादमिक भागीदारी पर: डीएम, गौतमबुद्धनगर

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जहाँ सुश्री मेधा रूपम, ज़िला मजिस्ट्रेट, गौतमबुद्ध नगर ने आगामी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) के तीसरे संस्करण की तैयारियों को लेकर मीडिया को अवगत कराया। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन, इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल); मंगलेश दुबे, एडीएम (ई), गौतमबुद्ध नगर और सुदीप सरकार, सीईओ, आईईएमएल मौजूद रहे। सम्मेलन में यूपीआईटीएस 2025 की तैयारियों पर प्रकाश डाला गया। यह उत्तर प्रदेश सरकार का प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला है, जिसे इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 25 से 29 सितम्बर 2025 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता, विविध ओडीओपी उत्पादों, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और बहु-क्षेत्रीय निवेश अवसरों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, ज़िला मजिस्ट्रेट सुश्री मेधा रूपम ने कहा कि इस बार आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। सुविधाओं, सुरक्षा और आवश्यकताओं में सुधार किया जा रहा है, खासतौर पर पिछले संस्करण में सामने आई समस्याओं को हल करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप के शुभारंभ की घोषणा की, जो प्रदर्शकों, आगंतुकों और प्रतिभागियों को रीयल-टाइम अपडेट, नेविगेशन और अन्य उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे उनके अनुभव को और समृद्ध बनाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि “कार्यक्रम के दौरान एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जहाँ टीम तैनात रहेगी और मेरी देखरेख में समस्याओं का तुरंत समाधान और आयोजन की निगरानी की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष का संस्करण और अधिक आकर्षक व सहभागी होगा, जिसमें कई इंटरैक्टिव कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी – जैसे बैटल ऑफ बैंड्स, एआई और रोबोटिक्स प्रतियोगिताएँ, बिज़नेस आइडिया प्रतियोगिता तथा कई अन्य रोचक गतिविधियाँ, जो आयोजन में नई ऊर्जा और उत्साह भरेंगी। मीडिया हाउसेज़, प्रकाशकों, इन्फ्लुएंसर्स और ब्लॉगर्स से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस आयोजन को अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से अधिकाधिक प्रचारित करें। उनका योगदान न केवल इस संस्करण को पिछली बार से अधिक सफल बनाएगा, बल्कि प्रदेश को माननीय मुख्यमंत्री जी की एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की परिकल्पना को साकार करने में भी सहयोग करेगा।इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार, चेयरमैन, आईईएमएल ने कहा: “यूपीआईटीएस एक अनोखा और विशिष्ट व्यापार आयोजन है, जैसा किसी अन्य राज्य में नहीं होता। यह एक ऐसा मंच है, जहाँ उत्तर प्रदेश के सभी उत्पाद, सेवाएँ, नवाचार और परंपराएँ एक ही छत के नीचे प्रदर्शित और उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे व्यापार, वाणिज्य और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ावा मिलता है। यूपीआईटीएस वास्तव में एक वैश्विक मंच के रूप में उभरा है, जो व्यापार, परंपरा और तकनीक को जोड़ता है। 2025 का संस्करण और भी भव्य होगा, जो उत्तर प्रदेश के उद्यमियों, एमएसएमई और निर्यातकों के लिए नए अवसर खोलेगा।” सुदीप सरकार, सीईओ, आईईएमएल ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और कहा, “हमारी प्रतिबद्धता है कि प्रदर्शकों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय सुविधाओं, मजबूत बुनियादी ढाँचे और प्रभावी समन्वय के साथ एक सुगम अनुभव प्रदान किया जाए, जिससे यूपीआईटीएस 2025 एक ऐतिहासिक संस्करण साबित हो।” मंगलेश दुबे, एडीएम (ई), गौतमबुद्ध नगर ने भी ज़िला प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा: “विभागों के बीच समन्वय से हम सुचारु यातायात, कानून-व्यवस्था और आगंतुक प्रबंधन सुनिश्चित कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा इस वैश्विक आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है।”वैश्विक खरीदारों, निवेशकों, उद्यमियों और उद्योग जगत के दिग्गजों की भागीदारी के साथ यूपीआईटीएस 2025 उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा।
 

Others Related News