सूरजपुर के 15 किसानों को मिले आबादी भूखंड विधायक तेजपाल नागर ने किसानों को सौंपे आवंटन पत्र 

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:

ग्राम सूरजपुर के 15 किसानों को 6 प्रतिशत आबादी भूखंड बृहस्पतिवार को मिल गए हैं। दादरी से विधायक तेजपाल नागर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने किसानों को आवंटन पत्र सौंपा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में सूरजपुर के किसानों को 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों का आवंटन पत्र दिया गया। इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया की सराहना की। उन्होंने प्राधिकरण की तरफ से किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए निरंतर प्रयास करने का आश्वासन दिया। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने किसानों के नाम इन भूखंडों का शीघ्र ही लीज प्लान बनवाकर चेकलिस्ट जारी करने और लीज डीड कराए जाने की बात कही है। 
 

Others Related News