इकोटेक 3 पुलिस ने डिलीवरी बॉय की हत्या का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा की इकोटेक 3 पुलिस ने डिलीवरी बॉय की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में उसी के दोस्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से आरोपी मुबारक खान निवासी ग्राम बिसारा, थाना खैर, अलीगढ़ को सूफियाना पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है।

 पुलिस ने बताया कि मुबारक व मृतक जितेंद्र उर्फ विनय एक ही गांव के रहने वाले थे, जो थाना इकोटेक-03 क्षेत्र के हल्द्वानी में एक ही कमरे में किराये पर रहकर डिलेवरी बॉय का कार्य करते थे। आरोपी मुबारक करीब 8 महीने से फ्लिपकार्ट में कार्य करता था जबकि मृतक जितेंद्र कुछ दिन पहले ही नौकरी पर आया था ,जिसे कमरा नहीं मिला तो वह मुबारक के साथ ही रह रहा था। बताया जा रहा है की मुबारक रोज उसे कमरे के लिए ताना मारा करता था कि तू अपना कमरा ले ले।परसो शाम को जब मुबारक ड्यूटी से वापस आया तो उसने देखा कि जितेंद्र खाना खा रहा था। उसने पूछा कि तुमने मेरे लिए खाना बनाया जिस पर जितेंद्र ने उसे मना कर दिया और इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया ।दोनों में खाना मंगानें को लेकर कहा-सुनी हुई व विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मुबारक ने जितेन्द्र के सोने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके द्वारा इस मामले में आरोपी मुबारक सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मुबारक को गिरफ्तार कर लिया है और जिन बाकी लोगों के नाम परिजनों के द्वारा दिए गए हैं ,उनके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
 

Others Related News