बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग गिरोह की वांछित महिला सदस्य को दबोचा

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

थाना बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने और चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह की वांछित महिला सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान पुनिता पुत्री मुन्नू के रूप में हुई है, जिसे ग्राम ऐच्छर, थाना क्षेत्र बीटा-2 से लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पकड़ा गया।
यह गिरोह क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस के मुताबिक, यह एक शातिर गिरोह है, जिसका सरगना विशाल उर्फ मोनू है। पुनिता के अलावा, तनिष्क और रोबिन भी इस गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के दो मुख्य सदस्यों, विशाल उर्फ मोनू और तनिष्क, को पहले ही 8 सितंबर की रात को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उस समय, पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, दो छीने हुए मोबाइल फोन और कुछ अवैध हथियार भी बरामद किए थे।
गिरोह के एक अन्य वांछित सदस्य रोबिन को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
 

Others Related News