ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध कॉलोनीयों पर प्रशासन और प्राधिकरण के द्वारा जमकर हुई कार्रवाई
- Apr-16-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
अवैध कॉलोनीयों पर प्रशासन और प्राधिकरण के द्वारा जमकर कार्रवाई की जा रही है और बुलडोजर चल रहा है। इसी कड़ी में आज ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर में प्राधिकरण और दादरी तहसील की टीम ने कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान डूब क्षेत्र में बनी करीब 150 करोड़ बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस जमीन की कीमत 170 करोड रुपए बताई जा रही है। आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी और डंपर के साथ प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और कई घंटे बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
दादरी तहसील की उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में दादरी राजस्व टीम के साथ , नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम हैबतपुर तहसील दादरी गौतम बुद्ध नगर के खसरा नंबर 224,230, 231 232, 346 आदि में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग/कॉलोनी को लेकर करवाई की गई, जिसमें लगभग 150 बीघा जमीन, कीमत 170 करोड रुपए की भूमि को अवैध रूप से मुक्त कराया गया।
उन्होंने कहा कि यहां पर कॉलोनाइजरों को भी चिन्हित किया जा रहा है उन सभी के खिलाफ वह माफिया की कार्रवाई भी की जाएगी।