बिसरख पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले 3 बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा, ₹6 लाख के गहने बरामद
- Sep-20-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । सेंट्रल नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सर्राफा की दुकान में चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी किए गए ₹6 लाख के सोने-चांदी के गहने, वारदात में इस्तेमाल की गई कार और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
दरअसल, 13 सितंबर 2025 की रात को बिसरख थाना क्षेत्र के ऐमनाबाद गाँव के बाज़ार में एक ज्वैलर्स की दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। इस घटना के बाद 14 सितंबर को पीड़ित की शिकायत पर थाना बिसरख में मामला दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया, जो लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थीं।
19 सितंबर 2025 को पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस से सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर ऐस सिटी गोल चक्कर के पास चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान, चार मूर्ति की तरफ से आ रही एक वैगनआर कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने जब उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश सोनू और गौरव घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने काम्बिंग के दौरान एक महिला बदमाश काजल को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उन्होंने ही 13 सितंबर को ऐमनाबाद की ज्वैलर्स की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की थी और ये लोग चोरी किए गए जेवर बेचने जा रहे थे।
बरामदगी और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने (कीमत करीब ₹6 लाख), वारदात में इस्तेमाल की गई वैगनआर कार (रजि. नं. UP 14 PT 8732), और दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश सोनू का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। गौरव और काजल का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।